दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया: जोको विडोडो को बढ़त, विपक्षी उम्मीदवार ने मानने से किया इनकार

इंडोनेशिया के मौजूदा राष्ट्रपति जोको विडोडो एक बार फिर से इस पद पर बने रहने को तैयार हैं. 'त्वरित गणना' में उन्‍हें स्‍पष्‍ट बढ़त मिलती दिख रही है. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर....

मौजूदा राष्ट्रपति जोको विडोडो (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 18, 2019, 5:49 PM IST

जकार्ता: इंडोनेशिया में राष्ट्रपति चुनाव के बुधवार को आए शुरुआती नतीजों के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति जोको विडोडो फिर से जीत दर्ज कर रहे हैं. वह पांच साल के लिए दोबारा इस पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. पांच स्वतंत्र सर्वेक्षण समूहों के अनुसार विडोडो अपने प्रतिद्वंदी और राष्ट्रवादी नेता प्राबोवो सुबियांतो के खिलाफ स्पष्ट तौर पर बढ़त लिए दिख रहे हैं.

सुबियांतो, सुहार्तो के सैन्य शासन में सेना के जनरल थे.

इन सर्वेक्षण संगठनों ने चुनिंदा मतदान केंद्रों के नमूने लेकर वोटों की एक 'त्वरित गणना' की है. पिछले चुनावों में भी इनके आकलन भरोसेमंद साबित हुए हैं. नमूना मतदान केंद्रों के 80 प्रतिशत का औसत विडोडो को 54 से 56 प्रतिशत वोट मिलते दिखा रहा है. यह उन्हें 2014 में मिले मत प्रतिशत से बेहतर स्थिति है. वर्ष 2014 में भी सुबियांतो, विडोडो से राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे.

विपक्षी उम्मीदवार ने विजय को मानने से इनकार किया
विपक्षी उम्मीदवार ने इस परिणाम को मानने से इनकार कर दिया है. उनके इस बयान के बाद नेशनल पुलिस प्रमुख टीटो करनावियन ने प्रदर्शनकारियों को चुनाव में बाधा नहीं डालने को लेकर आगाह किया है.

उन्होंने कहा, ''लोक सुरक्षा और शांति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के अवैध और असंवैधानिक कृत्य के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.''

उन्होंने कहा, ''हम हर किसी से प्रदर्शनों से दूर रहने का अनुरोध करते हैं, चाहे वह खुशी का हो या नाराजगी का.''हालांकि, जकार्ता में गुरुवार को शांति रही.

इंडोनेशिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की उम्मीद
दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के 2030 तक दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की उम्मीद है. विडोडो का दूसरा कार्यकाल देश के लोकतांत्रीकरण की दो दशक की यात्रा को और मजबूत बना सकता है. विडोडो पहले ऐसे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति हैं, जो जकार्ता के कुलीन वर्ग से नहीं आते हैं.

विभाजन के बाद फिर से एकजुट
मतदान खत्म होने के कुछ घंटों बाद ही अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए विडोडो ने कहा कि उन्हें अपनी बढ़त का अनुमान है. उन्होंने राष्ट्र से आग्रह किया कि चुनाव अभियान के विभाजन के बाद अब वह फिर से एकजुट हो जाए. उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल के अनुमानों और त्वरित गणना के मुताबिक भी हम सब देख सकते हैं. लेकिन हमें चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक निर्णय की घोषणा करने तक धैर्य रखना चाहिए.

19 करोड़ से अधिक लोगों की वोटिंग
बोर्नियो के जंगलों से लेकर जकार्ता की बस्तियों तक करीब 17,000 द्वीपों में 8,00,000 मतदान केंद्रों पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद और सांसदों के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ. इंडोनेशिया में करीब 19 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने ढांचागत परियोजनाओं के लिए सराहे जा रहे निवर्तमान राष्ट्रपति विडोडो और पूर्व सेना प्रमुख सुबियांतो में से एक को चुनने के लिए यह मतदान किया.

मई में आधिकारिक परिणाम आएंगे
हालांकि तथाकथित 'शीघ्र गणना' की श्रृंखला के बाद विजेता के संबंध में विश्वसनीय संकेत सामने आ गए हैं, लेकिन आधिकारिक परिणाम मई से पहले मिलने की उम्मीद नहीं है. देश में पहली बार राष्ट्रपति पद, संसदीय सीटों और स्थानीय पदों के लिए एक साथ चुनाव हुए हैं. बीबीसी ने बताया कि चुनाव आयोग आधिकारिक रूप से मई में परिणामों की घोषणा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details