दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशियाई अधिकारियों का दावा, क्रैश हुए विमान के ब्लैक बॉक्स का चला पता - बोइंग 737-500 जेट गायब

शनिवार दोपहर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बोइंग 737-500 जेट गायब हो गया था और कुछ देर बाद समुद्र में जा गिरा.

इंडोनेशियाई
इंडोनेशियाई

By

Published : Jan 11, 2021, 11:26 AM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के सैन्य प्रमुख हादी तजाहजंतो ने घोषणा की है कि संयुक्त खोज और बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त होकर जावा सागर में गिरे श्रीविजय एयर प्लेन के ब्लैक बॉक्स की लोकेशन का पता लगा लिया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, तजाहजंतो ने कहा कि बचाव दल उस लोकेशन का अनुसरण करते हुए ब्लैक बॉक्स को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. विमान का मलबा 23 मीटर की गहराई में है. उन्होंने कहा, इससे यह साबित होता है कि ब्लैक बॉक्स से निकले दो सिग्नलों की लगातार मॉनीटरिंग की जा सकती है. हमने उन्हें चिह्न्ति किया है.

राजधानी जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत में पोंटियनक शहर के लिए उड़ान भरने वाला बोइंग 737-500 विमान बीते शनिवार को हजारों द्वीप समूहों की श्रृंखला वाले लाकी और लंकांग द्वीपों के बीच जावा सागर में क्रैश हो गया था, इसमें 10 बच्चों समेत 50 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे.

विमान को उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था. बीती रविवार तक सात बैग भरकर मानव शरीरों के अंग और तीन बैग मलबा बरामद हो चुका था.

पढ़ें : इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, बोले- 370 की बहाली तक भारत से बात नहीं

उन्होंने बताया कि उस स्थान का पता लगा लिया है, जहां पर विमान का ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट का डाटा एवं ध्वनि रिकॉर्डर) गिरा है. 'कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर' में पायलटों के बीच हुई बातें और 'डेटा रिकॉर्डर' में इलेक्ट्रॉनिक जानकारी जैसे, एयरस्पीड, ऊंचाई और ऊर्ध्वाधर त्वरण आदि दर्ज होते हैं.

इसके मिलने पर दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए इसे ‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी’ को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details