जकार्ता : इंडोनेशिया के सैन्य प्रमुख हादी तजाहजंतो ने घोषणा की है कि संयुक्त खोज और बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त होकर जावा सागर में गिरे श्रीविजय एयर प्लेन के ब्लैक बॉक्स की लोकेशन का पता लगा लिया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, तजाहजंतो ने कहा कि बचाव दल उस लोकेशन का अनुसरण करते हुए ब्लैक बॉक्स को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. विमान का मलबा 23 मीटर की गहराई में है. उन्होंने कहा, इससे यह साबित होता है कि ब्लैक बॉक्स से निकले दो सिग्नलों की लगातार मॉनीटरिंग की जा सकती है. हमने उन्हें चिह्न्ति किया है.
राजधानी जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत में पोंटियनक शहर के लिए उड़ान भरने वाला बोइंग 737-500 विमान बीते शनिवार को हजारों द्वीप समूहों की श्रृंखला वाले लाकी और लंकांग द्वीपों के बीच जावा सागर में क्रैश हो गया था, इसमें 10 बच्चों समेत 50 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे.