दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 12, 2021, 10:09 PM IST

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया विमान हादसा : गोताखोरों ने ढूंढा प्लेन का ब्लैक बॉक्स

इंडोनेशियाई नौसेना के गोताखोरों को जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए श्रीविजया एयर के विमान का 'ब्लैक बॉक्स' मिल गया है. इससे जांचकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि विमान जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद समुद्र में कैसे गिरा.

इंडोनेशिया विमान हादसा
इंडोनेशिया विमान हादसा

जकार्ता : समुद्र की तह में तलाशी अभियान चला रहे इंडोनेशियाई नौसेना के गोताखोरों को श्रीविजया एयर के विमान का 'ब्लैक बॉक्स' मिल गया है जो जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

ब्लैक बॉक्स से जांचकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि बोइंग 737-500 विमान शनिवार को जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद समुद्र में कैसे गिर गया. विमान में 62 लोग सवार थे.

पढ़ें- इंडोनेशिया विमान हादसा: मानव अवशेष और मलबा मिला

मंगलवार को टीवी चैनलों पर गोताखोरों को एक सफेद कंटेनर के साथ दिखाया गया, जिसमें ब्लैक बॉक्स होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details