जकार्ता : इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में इली लेवेतलो ज्वालामुखी रविवार को फूट पड़ा, जिससे आसमान में 4,000 मीटर की ऊंचाई तक धुएं व राख का गुबार देखा गया.
एजेंसी फॉर वोल्कोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ज्वालामुखी के फटने से आसमान में पूरब से पश्चिम की ओर राख और धुएं का गुबार पूरी तरह से छा गया.