दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया का लेवेतलो ज्वालामुखी फूटा, छाया धुएं का गुबार - Indonesia levetalo volcano

इंडोनेशिया के लेवेतलो ज्वालामुखी के फटने से आसमान में पूरब से पश्चिम की ओर राख और धुएं का गुबार पूरी तरह से छा गया.

लेवेतलो ज्वालामुखी फूटा
लेवेतलो ज्वालामुखी फूटा

By

Published : Nov 29, 2020, 9:55 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में इली लेवेतलो ज्वालामुखी रविवार को फूट पड़ा, जिससे आसमान में 4,000 मीटर की ऊंचाई तक धुएं व राख का गुबार देखा गया.

एजेंसी फॉर वोल्कोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ज्वालामुखी के फटने से आसमान में पूरब से पश्चिम की ओर राख और धुएं का गुबार पूरी तरह से छा गया.

सिस्मोग्राफ के रिकॉर्ड से पता चला है कि सुबह करीब 10.45 बजे दस मिनट के लिए हुए इस विस्फोट का आयाम 35 मिमी था. एजेंसी ने यहां के निवासियों और पर्यटकों को खतरे के क्षेत्र से दो किलोमीटर के दायरे में किसी भी गतिविधि को अंजाम न देने का सुझाव दिया है.

समुद्र तल से 1,018 मीटर की ऊंचाई वाले इस ज्वालामुखी आस-पास के इलाके को फिलहाल अलर्ट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details