दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया में भीषण बाढ़ से अब तक 43 की मौत, कई लापता - राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण

इंडोनेशिया में 2019 के अंतिम दिन हुई बारिश से बाढ़ आ गई है, जिससे राजधानी के इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस विध्वंसकारी बाढ़ से अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है. पढ़ें विस्तार से.

etv bharat
इंडोनेशिया बाढ़

By

Published : Jan 3, 2020, 6:15 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया में भीषण बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण जकार्ता और आसपास के इलाकों में 43 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग लापता है. इससे आंकड़े में वृद्धि हो सकती है.

बचावकर्मी शुक्रवार को लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं और स्वास्थ्य अधिकारी बीमारियां फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

नए साल से एक दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद से अब भी दस से अधिक लोग लापता हैं. भारी बारिश और बाढ़ के कारण राजधानी में कई इलाके जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,92,000 लोगों को अस्थायी शिविरों में पहुंचाया गया है.

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने बताया कि जिन लोगों के घर अब भी पानी में डूबे हुए हैं, उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा जा रहा है.

पढ़ें :इंडोनेशिया की राजधानी में बाढ़, 23 लोगों की मौत, हजारों फंसे

एजेंसी ने बताया कि ग्रेटर जर्काता और नजदीक लेबक रीजेंसी में 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

कई इलाकों में पानी का स्तर घट रहा है और बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details