दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया ने काबुल से 26 नागरिकों को निकाला - फिलीपीन के पांच नागरिक

इंडोनेशिया ने जकार्ता के लिए एक विशेष सैन्य उड़ान से काबुल से पांच राजनयिकों सहित अपने 26 नागरिकों को निकाला है. इस उड़ान में फिलीपीन के पांच नागरिक और दो अफगान भी सवार हैं.

इंडोनेशिया ने काबुल से 26 नागरिकों को निकाला
इंडोनेशिया ने काबुल से 26 नागरिकों को निकाला

By

Published : Aug 20, 2021, 5:10 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया ने जकार्ता के लिए एक विशेष सैन्य उड़ान से काबुल से पांच राजनयिकों सहित अपने 26 नागरिकों को निकाला है.इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेतनो मारसुदी ने एक ट्वीट में कहा कि शुक्रवार की उड़ान बाद में दिन में पहुंचेगी.

इस उड़ान में फिलीपीन के पांच नागरिक और दो अफगान भी सवार हैं. इन अफगान नागरिकों में एक इंडोनेशियाई नागरिक का जीवनसाथी और इंडोनेशियाई दूतावास का एक स्थानीय कर्मचारी शामिल है.

मारसुदी ने कहा, 'इस अभियान को अंजाम देने वाला इंडोनेशियाई सैन्य विमान अब इस्लामाबाद में है और जल्द ही इंडोनेशिया के लिए रवाना होगा.'

पढ़ें - श्रीलंका को तालिबान शासन को मान्यता नहीं देनी चाहिए : पूर्व पीएम विक्रमसिंघे

मंत्रालय के प्रवक्ता, तेउकु फैज़ास्याह ने कहा कि तालिबान के राजधानी काबुल पर नियंत्रण करने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से निकल जाने के बाद इस उड़ान की योजना बनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details