जकार्ता : इंडोनेशिया ने जकार्ता के लिए एक विशेष सैन्य उड़ान से काबुल से पांच राजनयिकों सहित अपने 26 नागरिकों को निकाला है.इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेतनो मारसुदी ने एक ट्वीट में कहा कि शुक्रवार की उड़ान बाद में दिन में पहुंचेगी.
इस उड़ान में फिलीपीन के पांच नागरिक और दो अफगान भी सवार हैं. इन अफगान नागरिकों में एक इंडोनेशियाई नागरिक का जीवनसाथी और इंडोनेशियाई दूतावास का एक स्थानीय कर्मचारी शामिल है.