दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 11, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 3:36 PM IST

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया में खाई में गिरी बस, 27 तीर्थ यात्रियों की मौत

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पर्यटकों की एक बस के खाई में गिर गई है. इस घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 39 अन्य लोग घायल हो गए हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

इंडोनेशिया में खाई में गिरी बस,
इंडोनेशिया में खाई में गिरी बस,

जकार्ता : इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पर्यटकों की एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और बचावकर्ताओं ने यह जानकारी दी.

स्थानीय पुलिस प्रमुख एको प्रासेत्यो रोब्बियांतो ने बताया कि यह बस पश्चिमी जावा के सुबांग शहर से इस्लामी माध्यमिक स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों के समूह को बुधवार को प्रांत के तासिकामलय जिले में एक तीर्थस्थल पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

घटनास्थल का वीडियो

उन्होंने बताया कि सुमेदांग जिले में कई ढलानों वाले इस इलाके में चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

रोब्बियांतो ने बताया कि पुलिस हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का कहना है कि वाहन के ब्रेक खराब हो गए थे.

बांदुंग तलाश एवं बचाव एजेंसी प्रमुख देदेन रिदवांसाह ने बताया कि 27 मृतकों के शवों और 39 घायलों को एक अस्पताल और एक निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.

उन्होंने बताया कि बचावकर्ता दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे एक अन्य व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर तेज भूकंप, 34 लोगों की मौत

रिदवांसाह ने बताया कि 13 घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों में बस चालक भी शामिल है.

इंडोनेशिया में सुरक्षा के खराब मानकों एवं बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण सड़क दुर्घटनाएं अकसर होती रहती है. सुमात्रा द्वीप में दिसंबर 2019 में एक यात्री बस के 80 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 35 लोगों की मौत हो गई थी. इसी प्रकार, 2018 की शुरुआत में पश्चिमी जावा में बस के पहाड़ी से गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Mar 11, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details