दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अल कायदा से जुड़े संगठन का कुख्यात आतंकवादी इंडोनेशिया में गिरफ्तार - leader in al Qaida linked group

इंडोनेशिया में एक सजायाफ्ता आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी संगठन अल कायदा के जुड़े समूह का सरगना है. इस समूह पर देश में अतीत में बम धमाका करने का आरोप है.

आतंकवादी इंडोनेशिया में गिरफ्तार
आतंकवादी इंडोनेशिया में गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2021, 5:52 AM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया की एलीट काउंटरटेररिज्म दस्ते ने एक सजायाफ्ता आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी संगठन अल कायदा के जुड़े समूह का नेता है. इस समूह पर देश में अतीत में बम धमाका करने का आरोप है. इंडोनेशिया पुलिस ने इसकी जानकारी दी .

पुलिस प्रवक्ता अहमद रमदान ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान अबु रसदान के रूप में की गयी है और उसे शुक्रवार की रात जकार्ता की राजधानी के निकट बेकासी से पकड़ा गया.

पढ़ें- तालिबान उदारवादी, समावेशी नेतृत्व देने के अपने वादों पर खरा नहीं उतरा है: फ्रांस

रमदान ने बताया कि वह गैर कानूनी जमा इस्लामिया नेटवर्क में सक्रिय है. इंडोनेशिया के अधिकारी ने रसदान को इस्लामिया नेटवर्क का एक प्रमुख नेता बताया. इस समूह को अमेरिका ने आतंकवादी समूह करार दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details