जकार्ता : इंडोनेशिया की एलीट काउंटरटेररिज्म दस्ते ने एक सजायाफ्ता आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी संगठन अल कायदा के जुड़े समूह का नेता है. इस समूह पर देश में अतीत में बम धमाका करने का आरोप है. इंडोनेशिया पुलिस ने इसकी जानकारी दी .
पुलिस प्रवक्ता अहमद रमदान ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान अबु रसदान के रूप में की गयी है और उसे शुक्रवार की रात जकार्ता की राजधानी के निकट बेकासी से पकड़ा गया.