बीजिंग : चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को चीन की सेना के एक वरिष्ठ जनरल से यहां मुलाकात की और पूर्वी लद्दाख में सीमा पर स्थिति को लेकर भारत के रूख से अवगत कराया.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'राजदूत विक्रम मिसरी ने आज सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग कार्यालय के निदेशक मेजर जनरल सी गुवेई से मुलाकात की और पूर्वी लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश में सीमा पर स्थिति के बारे में भारत के रूख से उन्हें अवगत कराया.'
चीन की सेना का सबसे बड़ा आला कमान सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रमुख चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं.