काठमांडू : भारत से नेपाल आए और यहां एक मस्जिद में रह रहे तीन भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.मीडिया रिपोर्टों में रविवार को यह जानकारी दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक तीन भारतीय नागरिक राजधानी काठमांडू से 135 किलोमीटर दूर बीरगंज शहर में एक मस्जिद में रह रहे थे. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 15 अप्रैल तक बंद लागू है.
स्थानीय समाचार चैनल के अनुसार इन तीन नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 12 हो गए हैं.
समाचार के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि हेताउदा स्थित 'वेक्टर बॉर्न डिसीज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर' से प्रारंभिक रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, नमूनों को पुष्टि के लिए काठमांडू के 'नेशनल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी' (एनपीएचएल) भेजा गया.
रिपोर्ट में कहा गया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई.
गौरतलब है कि सप्तारी जिले में मार्च में हुए एक धार्मिक सम्मेलन में नेपाल और भारत से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था और ये तीन लोग भी इसमें हिस्सा लेने के लिए कथित तौर पर नेपाल पुहंचे थे.
रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने मस्जिद में रह रहे 26 लोगों को पृथक वास में भेज दिया है.