दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजीरियाई तट के पास से अगवा किए गए 19 भारतीय रिहा, कैद में एक की मौत - ndians

अफ्रीका के पश्चिमी तट के पास से पिछले महीने वाणिज्यिक पोत से समुद्री डाकुओं द्वारा अगवा किए गए 19 भारतीयों को रिहा कर दिया गया है. इनमें एक व्यक्ति की कैद में मौत हो गई.

etvbharat
प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Jan 19, 2020, 11:51 PM IST

अबुजा : अफ्रीका के पश्चिमी तट के पास से पिछले महीने वाणिज्यिक पोत से समुद्री डाकुओं द्वारा अगवा किए गए 19 भारतीयों को रिहा कर दिया गया है. जबकि एक व्यक्ति की कैद में मौत हो गई. भारतीय उच्चायोग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी.

आपको बता दें अफ्रीका के पश्चिमी तट के पास पोत एमटी ड्यूक से गत 15 दिसंबर को चालक दल के 20 भारतीय सदस्यों को अगवा कर लिया गया था.

अबुजा में भारतीय उच्चायोग ने रविवार को ट्वीट किया कि 19 भारतीय नागरिकों को शनिवार को रिहा कर दिया गया जबकि डाकुओं द्वारा 'प्रतिकूल स्थितियों' में कैद में रखे जाने के कारण एक की मौत हो गई.

भारतीय उच्चायोग का ट्वीट

भारत ने अगवा भारतीयों की रिहाई में सहयोग के लिए नाइजीरियाई अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.

भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार और उच्चायोग ने एमवी ड्यूक से 15 दिसंबर को अगवा किए गए 20 भारतीय नाविकों की रिहाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और नाइजीरिया सरकार के साथ मिल कर यह काम किया है, दुखद है कि प्रतिकूल परिस्थितियों में एक की मौत हो गई. हमारी गहरी संवेदनाएं है. दूतावास उनकी तेजी से वापसी के लिए मदद कर रहा है.'

अबुजा में भारतीय उच्चायोग ने मामले को नाइजीरियाई अधिकारियों और पड़ोसी देशों के अधिकारियों के समक्ष भी उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details