दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय छात्र का पार्थिव शरीर अगले सप्ताह चीन से स्वदेश वापस लाया जाएगा - भारतीय छात्र

भारतीय छात्र (Indian student) अमन नागसेन (Aman Nagsen) का पार्थिव शरीर अगले सप्ताह स्वदेश आने की उम्मीद है. बिहार के रहने वाले 20 साल के अमन की एक विदेश छात्र ने हत्या कर दी थी.

भारतीय छात्र
भारतीय छात्र

By

Published : Aug 5, 2021, 9:50 PM IST

बीजिंग : चीन में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 20 वर्षीय भारतीय छात्र (Indian student) अमन नागसेन (Aman Nagsen) का पार्थिव शरीर अगले सप्ताह स्वदेश भेजे जाने की उम्मीद है. अधिकारियों ने गुरुवार को बीजिंग में यह जानकारी दी. चीन के तियानजिन शहर में गत माह के अंत में एक विदेशी छात्र ने नागसेन की हत्या कर दी थी.

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिला निवासी अमन नागसेन तियानजिन फॉरेन स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी (Tianjin Foreign Studies University) में कारोबार प्रबंधन का छात्र था. वह 29 जुलाई को मृत पाया गया था. इस मामले की जांच कर रहे सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात के लिए भारतीय दूतावास के एक अधिकारी बीजिंग से करीब 100 किलोमीटर दूर तिनजियान गए थे जोकि वापस लौट आए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, पार्थिव शरीर को वापस भारत भेजने के लिए एक वाणिज्यिक एजेंसी को मृत्यु प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक कागजात जारी किए गए हैं. ये एजेंसी छात्र के पार्थिव शरीर को किसी अन्य देश से होते हुए भारत भेजे जाने की तैयारी कर रही है क्योंकि वर्तमान में भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों का संचालन बंद है.

पढ़ें- इंडियन एमबेंसी ने की पुष्टि- चीन में अमन नागसेन की हुई थी हत्या, बौद्ध भिक्षुओं ने की शव को भारत लाने की मांग

चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय छात्र की हत्या की गई थी और इस सिलसिले में एक विदेशी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, आरोपी की नागरिकता और हत्या के पीछे के कारणों की जानकारी साझा नहीं की गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details