सिंगापुर : सिंगापुर में नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप में 52 वर्षीय एक भारतीय मूल के व्यक्ति को सोमवार को दो सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई. मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार उक्त व्यक्ति ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी देश में मलय लोगों को हाशिये पर रखना चाहती है.
बता दें कि भारतीय मूल के व्यक्ति सिराजुदीन अब्दुल मजीद को नस्लीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नस्ल के आधार पर दो समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का दोषी पाया गया. खबर में कहा गया कि शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के दो अन्य आरोपों में भी मजीद को दोषी पाया गया.