सिंगापुर : भारतीय मूल के राजनेता प्रीतम सिंह को मंगलवार को सिंगापुर की संसद में विपक्ष का नेता नामित किया गया. प्रीतम सिंह सिंगापुर के पहले विपक्ष के नेता बन गए हैं, क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के नेता की नियुक्ति हुई है.
सिंह की वर्कर्स पार्टी ने 10 जुलाई को हुए आम चुनाव में 10 सीटें जीती थी और सिंगापुर की संसद में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई थी. 43 वर्षीय सिंह की पार्टी ने 93 सीटों पर चुनाव लड़ा था. प्रीतम सिंह वर्कर्स पार्टी के महासचिव और पेशे से वकील हैं. उन्हें अपनी नई भूमिका के लिए भत्ते के तौर पर सालाना 385,000 सिंगापुर डॉलर का पैकेज मिलेगा.
प्रधानमंत्री ली सियान लुआंग की सत्ताधारी पीपुल्स ऐक्शन पार्टी ने आम चुनाव में 83 सीटें जीती थीं और सरकार ने सोमवार को शपथ ली.
संसदीय कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सिंगापुर की संसद में कभी भी विपक्ष के नेता का आधिकारिक पद नहीं रहा और न ही संविधान या संसद के स्थाई आदेशों (स्टैंडिंग ऑर्डर्स ऑफ पार्लियामेंट) में ऐसे पद की व्यवस्था है.
बताया जाता है कि सिंगापुर की संसद में 1950 और 1960 के दशक में भी विपक्ष का नेता नहीं रहा, जब संसद में अच्छी संख्या में विपक्षी सदस्य थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह और जिम्मेदारियां संभालेंगे और उन्हें विपक्ष के नेता की भूमिका के तौर पर अतिरिक्त विशेषाधिकार दिए जाएंगे.
संसद के अध्यक्ष (स्पीकर) के कार्यालय और सदन में विपक्ष के नेता के दफ्तर ने एक संयुक्त बयान में बताया कि सिंह नीतियों, विधेयकों और प्रस्तावों पर संसदीय बहसों में वैकल्पिक विचार प्रस्तुत करने वाले विपक्ष का नेतृत्व करेंगे.