दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय मूल के व्यक्ति ने दुबई में जीते 30 लाख अमेरिकी डॉलर - George Jacobs

भारतीय मूल के जॉर्ज जैकब्स ने दुबई में 30 लाख अमेरिकी डॉलर जीते. जैकब्स को अबूधाबी में हुए 'बिग टिकट ड्रॉ' का विजेता घोषित किया गया.

usd
usd

By

Published : Dec 4, 2020, 7:37 PM IST

दुबई : दुबई में रह रहे भारतीय मूल के 51 वर्षीय व्यक्ति ने लॉटरी में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है. मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है.

'खलीज टाइम्स' की खबर के अनुसार चिकित्सा उपकरण विक्रेता जॉर्ज जैकब्स को गुरुवार को अबूधाबी में हुए 'बिग टिकट ड्रॉ' का विजेता घोषित किया गया.

पत्नी तथा बेटे के साथ दुबई में रहने वाले जैकब्स ने कहा कि लकी ड्रॉ उनके लिये वरदान बनकर आया है क्योंकि वह वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे थे.

पढ़ें- 14 साल की भारतीय-अमेरिकी किशोरी को 25 हजार डॉलर का इनाम, जानें कारण

ड्रॉ के आयोजकों ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के जॉर्ज जैकब्स को बधाई. उन्होंने ड्रीम 12 मिलियन सीरीज 222 में एक करोड़ 20 लाख एईडी (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) का इनाम जीता है.' जैकब्स ने 30 नवंबर को लॉटरी का टिकट खरीदा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details