दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर: हृदय रोग से भारतीय की मौत, मरने के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई

आठ जून को सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी. मौत के बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसकी मौत हृदय रोग से हुई थी. बता दें कि अभी मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है.

Indian dead in singapore
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 13, 2020, 1:39 AM IST

सिंगापुर: सिंगापुर में दिल की बीमारी से 44 साल के एक भारतीय व्यक्ति की मौत आठ जून को हो गई. मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. उस व्यक्ति को 28 मई को सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद उसने इसकी जांच करवाई. मीडिया में आई खबरों के अनुसार वह अपने घर में अचेत अवस्था में आठ जून को मिला था. इसके बाद उसे सिंगापुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसी दिन उसकी मौत हो गयी.

बयान में कहा गया है कि मौत के बाद दस जून को उस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसमें कहा गया है कि यह देश में आठवां ऐसा व्यक्ति है जिसे वायरस संक्रमण था और उसकी मौत हो गई लेकिन उसकी मौत को आधिकारिक आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि उसकी मृत्यु कोविड—19 के कारण नहीं हुई है.

सिंगापुर में मौत के सभी मामलों में सात की मौत दिल और रक्त संबंधी बीमारी के कारण हुई है. आठवां व्यक्ति भारत का रहने वाला था जो श्रमिक के तौर पर काम करता था. उसे कोविड—19 था और उसकी मौत कई चोटों के कारण हो गई थी क्योंकि वह सीढ़ियों पर गिरा मिला था.

पढ़ें-सिंगापुर : प्रधानमंत्री बोले- कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होने में लगेगा एक साल

ABOUT THE AUTHOR

...view details