दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईद में केरल से UAE गया था भारतीय शख्स, समुद्र में डूबने से हुई मौत - indian died in dubai

अपने बुजुर्ग पिता और दो भाई-बहन का इकलौता सहारा 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की यूएई समुद्र में डूबने से मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर....

UAE में भारतीय व्यक्ति समुद्र में डूबा

By

Published : Jun 17, 2019, 5:41 PM IST

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में एक लोकप्रिय तट पर अपने दोस्तों के साथ तैराकी करने गया 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति डूब गया.

खबरों के अनुसार केरल का आनंधु जनार्दनन देश में ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान उम्म अल कुवैन शहर में डूब गया.

स्थानीय खबरों के मुताबिक, जनार्दनन सुरक्षित क्षेत्र में तैराकी कर रहा था तभी उसका सामना ऊंची लहरों से हो गया जिसमें फंसकर वह डूब गया.

उसके दोस्त जॉर्ज अलोयसियस ने बताया कि अचानक एक ऊंची लहर जर्नादनन को बहा कर ले गई.

पढ़ें:सूटकेश में बंद, पानी में तैरती मिली लड़की और लड़के की लाश

उसने कहा, 'हमने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए और बाद में उसका शव बहकर तट पर आ गया.'

खबरों में बताया गया है कि जनार्दनन अपने बुजुर्ग पिता और दो भाई-बहन का सहारा था. उसका शव सोमवार तक स्वदेश भेजे जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि शनिवार को भी जुमैरा बीच पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए बेंगलुरु का 40 वर्षीय व्यक्ति दिल का दौरा पड़ने के बाद डूब गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details