सिंगापुर : सिंगापुर में 43 साल का एक भारतीय 15 दिन के अंदर संभवत: कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित हो गया है.
अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति दो अप्रैल को संक्रमित पाया गया था और चार दिन बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. अब दोबारा से यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया है और उसके दो रिश्तेदार भी उससे संक्रमित हो गए हैं.
संक्रमित भारतीय की पहचान उजागर नहीं की गई है लेकिन इसकी वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय को तीन संक्रमितों के निवास स्थान को स्थानीय क्लस्टर घोषित करना पड़ा है. इसका अभिप्राय होता है वह स्थान जहां से संक्रमण फैल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दो मामले - 41 वर्षीय बहन और 44 वर्षीय जीजा के हैं जो एक रेस्तरा प्रबंधक है.