कोलंबो : हिंद महासागर में सुरक्षा, परस्पर अभियान क्षमता एवं आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए भारत, श्रीलंका और मालदीव के तटरक्षकों का दो दिवसीय त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास रविवार को मालदीव में संपन्न हो गया. यहां भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी.
प्रत्येक दो साल पर आयोजित होने वाला यह 15वां त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास था और इसे 'दोस्ती' नाम दिया गया है. इस अभियान को शुरू हुए 2021 में 30 साल हो गए. हालांकि, इसकी शुरुआत द्विपक्षीय रूप से हुई थी और इसमें सिर्फ भारत और मालदीव के तटरक्षक ही शामिल थे. श्रीलंका इससे 2012 में जुड़ा और यह त्रिपक्षीय अभ्यास हो गया.
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, '' कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के तत्वाधान में दो दिवसीय अभ्यास समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम है.'