दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बेरूत विस्फोट : भारत ने लेबनान को भेजी राहत सामग्री - बेरूत विस्फोट

लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट के बाद भारत ने शुक्रवार को दवाएं, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की राहत सामग्री भेजी है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी.

लेबनान में हुए विस्फोट
लेबनान में हुए विस्फोट

By

Published : Aug 14, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली :भारत ने शुक्रवार को लेबनान में दवाएं, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की राहत सामग्री भेजी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारतीय वायुसेना के C17 विमान से 58 मीट्रिक टन सामग्री आपातकालीन मानवीय सहायता के लिए बेरूत भेजी गई है, जिसमें महत्वपूर्ण चिकित्सा और खाद्य आपूर्ति शामिल हैं.

एस जयशंकर का ट्वीट.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'बेरूत में दुखद विस्फोटों के बाद भारत लेबनान के लोगों के साथ खड़ा है.'

पढ़ें-अवमानना मामले में प्रशांत भूषण दोषी करार, 20 को सजा पर सुनवाई

लेबनान की राजधानी बेरूत के बंदरगाह क्षेत्र में चार अगस्त को दो विस्फोट हुए थे, जिसमें कम से कम 160 लोग मारे गए और अनुमानित 6,000 लोग घायल हो गए. इन विस्फोटों से पूरी शहर की इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं.

Last Updated : Aug 14, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details