नई दिल्ली :भारत ने औषधियों और कृषि रसायनों में उपयोग होने वाले रसायन की चीन और दक्षिण कोरिया से होने वाली कथित डंपिंग की जांच शुरू की है. घरेलू विनिर्माताओं की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है.
कैबोट सनमार लि. ने वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर के समक्ष आवेदन देकर इन दोनों देशों से आयातित अनट्रिटेड फ्यूम्ड सिलिका के संदर्भ में डंपिंग रोधी जांच शुरू करने का आग्रह किया था.
व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की अधिसूचना के अनुसार कंपनी का आरोप है कि चीन और दक्षिण कोरिया से कम कीमत पर होने वाले रसायन के आयात से घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है. कंपनी ने रसायन के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का आग्रह किया.