नई दिल्ली: अफगानिस्तान में शांति वार्ता को लेकर सभी पक्षों में बातचीत का दौर चालू है. इसको ध्यान मे रखते हुए भारत ने कहा कि हर विषय का विशेष ख्याल रखा जाएं. कोई भी चीज छूट न जाए ताकि उसका लाभ बाद में आतंकवादी और उनके प्रतिनिधी उठाएं.
अफगानिस्तान में शांति वार्ता को लेकर भारत चिंतित, आज जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि से चर्चा
अफगानिस्तान में शांति वार्ता का दौर चालू है. भारत के अनुसार ऐसा कोई भी बिंदु नही छूट जाए जिसका लाभ बाद में आतंकवादी और उनके प्रतिनिधी को मिलें. इसको लेकर भारत चिंतित है. इसके संबंध में भारत आज जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि से चर्चा करेगा. जो अफगान के शांति वार्ता के लिए जिम्मेदार हैं.
रवीश कुमार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत अफगानिस्तान का पड़ोसी देश है और अहम पक्षकार भी. इस नाते वहां हो रही शांति वार्ता पर करीबी नजर बनाए हुए है.
उन्होंने कहा कि भारत आज इस मामले में जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि से चर्चा करेगा. जो अफगान के शांति वार्ता के लिए जिम्मेदार हैं.