दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक ने कूटनीतिक नियमों का किया उल्लंघन, SCO इवेंट में भारत को नहीं दिया न्यौता - भारत को नहीं दिया न्यौता

जम्मू कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान ने कूटनीतिक नियमों को ताक पर रख दिया है. पाकिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में सैन्य अभ्यास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आमंत्रण भारत को नहीं दिया है. पढ़ें विस्तार से...

इमरान खान (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 20, 2019, 10:31 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:29 AM IST

नई दिल्ली: रूस में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत सैन्य अभ्यास के दौरान पाकिस्तान द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भारत को आमंत्रित नहीं किया गया. इसकी पुष्टी सेना के सूत्रों ने की है.

बता दें, इस साल का अभ्यास 'टीएसईएनटीआर 2019' नौ से 23 सितंबर तक रूस के केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

इसमें मेजबान रूस के अलावा चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की सैन्य टुकड़ियां अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.

सेना के सूत्रों ने बताया कि हर दिन एक भागीदार देश एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है.

इसे भी पढ़ें- एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्राथमिक सुरक्षा स्तंभ है SCO : राजनाथ सिंह

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार का दिन पाकिस्तान के लिए तय था लेकिन उसने भारत को आमंत्रित नहीं किया.

सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारत ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 सितंबर को आयोजित किया था. सभी भागीदार देशों के लिए आमंत्रण पत्र छापे थे, लेकिन तब तक पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल रूस नहीं पहुंचा था.

सूत्रों ने बताया कि चीन के लेफ्टिनेंट जनरल कोइ शीओवू भारत द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद थे. चीन ने भी अपने सांस्कृतिक जलसे और रात्रिभोज के लिए भारत को आमंत्रित किया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details