काठमांडू: नेपाल में 2015 के भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के सिलसिले में शिक्षा के क्षेत्र में भारत के वित्तीय सहयोग से पूरी हुई परियोजनाओं के बारे में सूचनाएं देने के लिए दोनों देशों ने एक समर्पित वेबसाइट शुरू की है.
भारतीय दूतावास ने यहां बताया कि नेपाल में भारत के राजदूत विनय एम क्वात्रा और नेपाल के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील ग्योवली ने मंगलवार को इस वेबसाइट का शुभारंभ किया.
दूतावास की विज्ञप्ति के अनुसार अंग्रेजी और नेपाली में उपलब्ध इस वेबसाइट पर भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के सिलसिले में शिक्षा के क्षेत्र में भारत के वित्तीय सहयोग से पूरी हुई सभी परियोजनाओं के बारे में सूचनाएं दी गई हैं.