यरुशलम : इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने भारत-इजराइल के सुरक्षा सहयोग को एक 'रणनीतिक संपत्ति' बताते हुए कहा कि हमारा द्विपक्षीय संबंध अभी सर्वश्रेष्ठ दौर में है और वह इसके और मजबूत होने की उम्मीद करते हैं.
राष्ट्रपति आवास में एक समारोह के दौरान रिवलिन ने यह टिप्पणी की, जहां नवनियुक्त भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने इजराइल के राष्ट्रपति को अपना परिचय-पत्र सौंपा.
नवनियुक्त भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने इजराइल के राष्ट्रपति को अपना परिचय-पत्र सौंपा... इस पर इजरायल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा है कि राजदुत संजीव सिंगला ने आज इजरायल के राष्ट्रपति को अपना परिचय-पत्र प्रस्तुत किया. राष्ट्रपति रिवलिन ने अपनी भारत यात्रा को याद किया और कहा कि भारत इजराइल के संबंध हर समय उच्च स्तर पर रहा.
इजरायल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया... इसे भी पढ़ें- इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में आरोप तय
रिवलिन ने कहा, 'इजराइल और भारत नागरिक और सैन्य समेत कई क्षेत्रों में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं. हम अपने सुरक्षा सहयोग को रणनीतिक संपत्ति मानते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस क्षेत्र में हमारा सहयोग और आगे बढ़ेगा.'