दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड की दूसरी लहर को रोकने के लिए भारत ने मुश्किल कार्य को संभव कर दिखाया : जयशंकर

कुवैत में चिंतित प्रवासी भारतीयों को विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister Dr. S Jaishankar) ने अश्वस्त किया है कि कोरोना की दूसरी लहर भारत में कम हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी को रोकने में सरकार ने मुश्किल काम को भी किया.

जयशंकर
जयशंकर

By

Published : Jun 12, 2021, 12:16 AM IST

कुवैत सिटी : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S Jaishankar) ने कुवैत में चिंतित प्रवासी भारतीयों को आश्वासन दिया कि भारत में कोविड​​​​-19 की दूसरी लहर कम हो रही है और सरकार ने महामारी को रोकने के लिए 'मुश्किल दिख रहे कार्य को संभव कर दिखाया.'

तेल के मामले में धनी इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर बुधवार तड़के यहां पहुंचे जयशंकर बैठकों के समापन पर यहां प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'कोविड​​​​-19 की दूसरी लहर घटने लगी है. मई की शुरुआत की तुलना में अब नए मामलों की दैनिक संख्या कम हो रही है. संक्रमण दर में भी खासी कमी आई आयी है.'

उन्होंने कहा, 'इसका एक बड़ा हिस्सा दूसरी लहर के दौरान सरकार के व्यापक प्रयासों से संभव हुआ... अभूतपूर्व स्थिति थी और उसके जवाब में लोगों ने मुश्किल कार्य को संभव कर दिखाया.'

पढ़ें -विदेश मंत्री जयशंकर ने कुवैत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

जयशंकर ने कहा कि उत्पादन केंद्रों से बड़े शहरों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सरकार ने सैकड़ों ऑक्सीजन ट्रेनें चलाईं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर टैंकों को ढोने के लिए वायु सेना के विमानों सहित अन्य विमानों को तैनात किया गया.

उन्होंने कहा, 'हमने कोविड के इलाज के लिए आवश्यक दवाएं खरीदीं. उनमें से कई विदेश से मंगवायी गयीं. हमने यह भी सुनिश्चित किया कि दवाओं का घरेलू उत्पादन बढ़ाया जाए.' टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक 'बड़ा मुद्दा' है और प्रतिदिन 30 लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है तथा आने वाले दिनों में इसकी रफ्तार बढ़ेगी.

जयशंकर ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार शुरू हो गया है और दूसरी लहर का आर्थिक प्रभाव पिछले वर्ष की तुलना में कम होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details