दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत ने कोविड-19 से निपटने के लिए म्यांमार को दी मेडिकल सहायता - india gives myanmar medical aid

सेना प्रमुख नरवणे और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला दो दिवसीय म्यांमार दौरे पर हैं. इस दौरान म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को रेमडेसिवीर दवा की 3 हजार से अधिक शीशियां सौंपी.

रेमडेसिवीर दवा
रेमडेसिवीर दवा

By

Published : Oct 5, 2020, 3:33 PM IST

नैप्यीद : अपने पड़ोसी देश की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए सेना प्रमुख जनरल नरवणे और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को रेमडेसिवीर दवा की तीन हजार से अधिक शीशियां सौंपी.

जनरल नरवणे और श्रृंगला रविवार को दो दिन की म्यांमार यात्रा पर पहुंचे, जिसका उद्देश्य रक्षा और सुरक्षा समेत अनेक क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करना है.

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया भारतीय सेना प्रमुख और विदेश सचिव ने म्यांमार में भारत के राजदूत सौरभ कुमार के साथ सोमवार को सू ची के साथ मुलाकात की और महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.

उसने एक अन्य ट्वीट में कहा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मित्रवत पड़ोसी म्यांमार की मदद करने के लिए भारत से सू ची को रेमडेसिवीर दवा की तीन हजार से अधिक शीशियां सौंपी गई.

पढ़ें-दुनियाभर में 10.41 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े

रेमडेसिवीर का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज के लिए किया जाता है. कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी यही दवा दी जा रही है.

जनरल नरवणे और श्रृंगला का दौरा ऐसे समय में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जब भारतीय सेना का पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना के साथ सीमा पर गतिरोध जारी है. इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के बीच विदेश यात्राओं पर पाबंदी भी लगी हुई है.

यह जनरल नरवणे की पिछले साल 31 दिसम्बर को सेना प्रमुख के रूप में कामकाज संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा होगी. म्यांमार, भारत के रणनीतिक पड़ोसी देशों में से एक है जो, उग्रवाद प्रभावित नगालैंड और मणिपुर समेत उत्तर पूर्व के कई राज्यों के साथ 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details