नैप्यीद : अपने पड़ोसी देश की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए सेना प्रमुख जनरल नरवणे और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को रेमडेसिवीर दवा की तीन हजार से अधिक शीशियां सौंपी.
जनरल नरवणे और श्रृंगला रविवार को दो दिन की म्यांमार यात्रा पर पहुंचे, जिसका उद्देश्य रक्षा और सुरक्षा समेत अनेक क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करना है.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया भारतीय सेना प्रमुख और विदेश सचिव ने म्यांमार में भारत के राजदूत सौरभ कुमार के साथ सोमवार को सू ची के साथ मुलाकात की और महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
उसने एक अन्य ट्वीट में कहा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मित्रवत पड़ोसी म्यांमार की मदद करने के लिए भारत से सू ची को रेमडेसिवीर दवा की तीन हजार से अधिक शीशियां सौंपी गई.