दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत ने की इराक हमले की निंदा, तुर्की राजनयिक की हुई थी इसमें मौत - indian on iraq atack

बुधवार को इराक में हुए हमले की भारत ने निंदा की है. इस हमले में तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई थी. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें यहां......

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (सौ. IANS)

By

Published : Jul 18, 2019, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने इराक के शहर इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की. साथ ही विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया.

गौरतलब है कि, बुधवार को हुए हमले में तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई थी.

एक बंदूकधारी ने इरबिल में एक रेस्त्रां के भीतर गोलीबारी की थी, जिसमें तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई. वह अंकारा के वाणिज्य दूतावास में तैनात थे.

पढ़ें: जापान में एनीमेशन स्टूडियों में आग, 24 लोगों की मौत

मीडिया द्वारा आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है और विश्व समुदाय से सीमा-पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details