इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 4688 नए मामले सामने आए हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक देश में कोरोना के कुल मामले 85,264 हैं.
बुधवार को पाकिस्तान में 4,065 नए कोविड 19 के मामलों मिले हैं. पाकिस्तान में लॉकडाउन बेअसर रहने से मृतक संख्या भी 82 से बढ़कर 1,770 हो गई है. अबतक 30,128 लोगों इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
सिंध प्रांत 33,000 कोरोना मामले के साथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है.इसके बाद पंजाब प्रांत है, जिसमें 31000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें-कोरोना ट्रैकर : दुनियाभर में 3.82 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि देश की अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने के लिए लॉकडाउन खत्म किया जाएगा.