इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 18 नवंबर को खैबर पख्तूनख्वा में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत एक मेगा-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे.
स्थानीय चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए संघीय रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने घोषणा की कि खान रश्कई में सीपीईसी सिटी का शुभारंभ करेंगे.
उन्होंने कहा कि शहर का निर्माण सीपीईसी (परियोजना) के तहत किया जाएगा. यहां शिक्षा और वाणिज्यिक क्षेत्र, सार्वजनिक भवन, अपार्टमेंट, गोल्फ कोर्स, थीम पार्क और खेल जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी.
खट्टक ने कहा कि सीपीईसी सिटी में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जो नौशहरा सहित खैबर पख्तूनख्वा के अन्य जिलों में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा करेंगी.
सीपीईसी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत 62 अरब डॉलर (6,200 करोड़ डॉलर) की एक प्रमुख परियोजना है, जिसका मकसद राजमार्गों, रेल लाइनों और समुद्री लेन के एक विशाल नेटवर्क के माध्यम से एशिया, अफ्रीका और यूरोप को जोड़ना है.
पढ़ें - पाकिस्तानी संसद पर 2014 में हुए हमले के मामले में इमरान खान दोषमुक्त
अरबों डॉलर का यह गलियारा चीनी शहर काशगर को अरब सागर पर स्थित पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ता है.