इस्लामाबाद : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होने के एक वर्ष पूरा होने की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश का नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है. इस नक्शे में केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और गुजरात के जूनागढ़ को पाकिस्तान में शामिल कर लिया है.मामले में भारत सरकार प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने पाकिस्तान का एक तथाकथित 'राजनीतिक नक्शा' देखा है, जिसे पीएम इमरान खान ने जारी किया है. भारतीय राज्य गुजरात और हमारे केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्रों पर अटूट दावा करना एक राजनीतिक मूर्खता है.
खान ने संयुक्त राष्ट्र में नया राजनीतिक मानचित्र पेश करने का फैसला किया है. इमरान खान कैबिनेट ने नए नक्शे को मंजूरी दी जिसमें पूरा जम्मू और कश्मीर, पाकिस्तान के साथ एकीकृत दिखाया गया है.
मामले में भारत सरकार प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने पाकिस्तान का एक तथाकथित 'राजनीतिक नक्शा' देखा है, जिसे पीएम इमरान खान ने जारी किया है. , भारतीय राज्य गुजरात और हमारे केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्रों पर अटूट दावा करना एक राजनीतिक मूर्खता है.
इन हास्यास्पद दावों की न तो कानूनी वैधता है और न ही अंतर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता. वास्तव में, यह नया प्रयास केवल सीमा पार आतंकवाद द्वारा समर्थित क्षेत्रीय आंदोलन के साथ पाकिस्तान के जुनून की वास्तविकता की पुष्टि करता है.
बता दें कि अवैध नक्शा जम्मू कश्मीर में भारत का जम्मू कश्मीर पर अवैध रूप से दिखाता है, अंतिम स्थिति प्रासंगिक UNSC प्रस्तावों के अनुरूप तय की जाएगी, जिससे भारत सरकार पर एक छींटाकशी हुई है.
खान ने कहा कि पाकिस्तान ने एक राजनीतिक मानचित्र पेश किया है, जो पूरे कश्मीर क्षेत्र को दर्शाता है, जिसमें 'जम्मू और कश्मीर' शामिल है, जो उसके देश के क्षेत्र के हिस्से के रूप में है.
पाक पीएम ने कहा कि संघीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, पाकिस्तान के इतिहास में यह सबसे ऐतिहासिक दिन है, उन्होंने जिसने मंगलवार को नए नक्शे को मंजूरी दी.
इससे पहले एक अन्य घटना मेंपाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के एक साल पर यानी पांच अगस्त को रैलियां, विरोध प्रदर्शन, कार्यक्रम, व्याख्यान और स्मृति सभाएं आयोजित कर इस दिन को 'यौम-ए-इस्तेहसाल' यानी शोषण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त, 2019 को भारत सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.
पाकिस्तान सरकार कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए राजधानी इस्लामाबाद में अपने मुख्य कश्मीर हाईवे का नाम श्रीनगर हाईवे भी करने जा रही है.