दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : पाक पीएम इमरान ने अफगानिस्तान से लगी सीमा खोलने के दिए आदेश - imran khan on corona

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना संक्रमण के मद्दनजर अफगानिस्तान से लगी देश की सीमा खोलने के आदेश दिए हैं. इमरान ने ट्वीट किया, 'वैश्विक महामारी कोविड-19 के बावजूद हम अपने अफगान भाइयों और बहनों की सहायता व समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. संकट के समय में हम अफगानिस्तान के साथ दृढ़ता से खड़े रहेंगे.' पढे़ं खबर विस्तार से...

imran-on-open-afghanistan-border
इमरान खान ने अफगान सीमा खोलने के आदेश दिए

By

Published : Mar 21, 2020, 9:24 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के बावजूद अफगानी 'भाइयों और बहनों' का समर्थन करने के लिए चमन में अफगानिस्तान के साथ लगने वाली देश की सीमा खोलने के आदेश दिए हैं.

मीडिया खबरों के मुताबिक इमरान खान ने ट्वीट किया, 'वैश्विक महामारी कोविड-19 के बावजूद हम अपने अफगान भाइयों और बहनों की सहायता व समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

इमरान ने कहा कि उन्होंने चमन और स्पिन बोल्डक (कंधार में) के बीच सीमा खोलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को अफगानिस्तान में ट्रकों को जाने देने के लिए कहा.

इमरान खान का ट्वीट

पढे़ं :कोरोना : पाकिस्तान में 510 मामलों की पुष्टि, तीन की मौत

उन्होंने कहा, 'संकट के समय में हम अफगानिस्तान के साथ दृढ़ता से खड़े रहेंगे.'

पाकिस्तान ने शुक्रवार तक 461 पॉजिटिव मामलों के साथ 3,410 संदिग्ध कोरोना वायरस मामलों का परीक्षण किया था. देश में इस बीमारी से कम से कम तीन मौतें हो चुकी हैं. उधर
अफगानिस्तान में 24 मामले दर्ज किए गए हैं हालांकि कोई मौत नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details