दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बहरीन पहुंचे इमरान खान, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे - बहरीन पहुंचे इमरान खान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान बहरीन की यात्रा पर पहुंचे हैं, जहां उन्हें देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना है. इस अवसर पर इमरान खान को बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगा. पीएम पद संभालने के बाद इमरान की यह पहली बहरीन यात्रा है.

बहरीन पहुंचे इमरान खान ( सौ, @PTIofficial)
बहरीन पहुंचे इमरान खान ( सौ, @PTIofficial)

By

Published : Dec 16, 2019, 5:51 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को बहरीन की राजधानी मनामा पहुंचे. वह बहरीन के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

पिछले साल अगस्त में पदभार संभालने के बाद से इमरान खान की यह पहली बहरीन यात्रा है. यात्रा के दौरान इमरान खान के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है.

बहरीन राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर इमरान खान को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करेगा.

इस यात्रा के दौरान इमरान की बहरीन के किंग हमाद बिन ईसा अल-खलीफा के साथ एक बैठक होगी जबकि क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल-खलीफा के साथ उनकी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.

पढ़ें - बांग्लादेश सामाजिक और मानवीय सूचकांकों में अपने सभी पड़ोसियों से आगे : मंत्री

इस बैठक में दोनों देशो के बीच विचारों का आदान-प्रदान, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से संबंधित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details