दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अपनी पार्टी की गतिविधियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार न ठहराएं इमरान खान : फजलुर रहमान - दूसरों को दोष नहीं देना चाहिए

प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों पर पलटवार करते हुए पीडीएम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों के लिए दूसरों को दोष नहीं देना चाहिए.

फजलुर रहमान
फजलुर रहमान

By

Published : Feb 11, 2021, 9:27 AM IST

इस्लामाबाद :प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोप के बाद कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रमुख ने सीनेट (उच्च सदन) चुनाव के दौरान वोट बेचकर 'बड़ी मात्रा में पैसा' कमाया, मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों के लिए दूसरों को दोष नहीं देना चाहिए.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले दिन खान ने आरोप लगाया था कि फजल ने संसद के ऊपरी सदन के चुनाव के दौरान वोट बेचते समय भारी मात्रा में पैसा कमाया था.

यह आरोप एक लीक वीडियो की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों को 2018 में सीनेट के चुनावों से पहले बड़ी मात्रा में धन लेते दिखाया गया था.

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) प्रमुख ने यह भी टिप्पणी की कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार पीटीआई के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ गया था और जवाबदेही की मांग करने वाली आवाजें अब सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर बढ़ रही हैं.

रहमान ने कहा कि राज्य के सभी संस्थान जनता की सेवा के लिए हैं और उन्हें संविधान के मापदंडों में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

पढ़ें - पाकिस्तान में क्षतिग्रस्त किए गए मंदिर का फौरन पुनर्निर्माण करने का आदेश

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पार्टी के सांसदों को रिश्वत लेते हुए दिखाने के बावजूद, इमरान खान ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के चक्र को रोकने के लिए काम कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details