दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आतंकवादी मानसिकता को देश पर कब्जे की अनुमति नहीं देंगे : इमरान खान - pakistan not allow militants

पेशावर आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संदेश में कहा कि आंतकवादी मानसिकता को देश पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. जानें विस्तार से...

ETV BHARAT
इमरान खान ( फाइल फोटो)

By

Published : Dec 16, 2019, 8:59 PM IST

इस्लामाबाद : पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादियों के हमले की पांचवीं बरसी पर पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने कट्टर नजरिए वाले आतंकवादियों को देश को बंधक नहीं बनाने देने का संकल्प लिया.

गौरतलब है कि अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर की वर्दी पहने 8-10 फिदायीन हमलावर 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में घुस गए थे और कक्षाओं में जा-जाकर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, इस हमले में 132 विद्यार्थियों समेत 149 लोगों की मौत हो गई थी. यह दुनिया में बच्चों पर किया गया सबसे वीभत्स हमला था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद, पाकिस्तान ने हमले के लिए जिम्मेदार चार व्यक्तियों को फांसी दे दी थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संदेश में कहा कि आतंकवादी मानसिकता को देश पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'हम इस दिन संकल्प लेते हैं कि हम आतंकवादियों को उनके कट्टरपंथी नजरिये के आगे देश को बंधक बनाने की इजाजत नहीं देंगे.'

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि देश छात्रों और उनके शिक्षकों के नरसंहार को नहीं भूलेगा.

ये भी पढ़ें- बहरीन पहुंचे इमरान खान, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे

अल्वी ने कहा, 'आंखों में आंसू के बिना इस दिन को याद करना मुश्किल है. हम अपने देश से सभी तरह के आतंकवाद और चरमपंथ को खत्म करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं.'

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि इस नरसंहार को कभी नहीं भूला जाएगा.

इस हमले की जिम्मेदारी मुल्ला फजुल्लाह के अगुआई वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details