दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्थ्ता का समय आ गया है : इमरान खान - imran accused to india

पाक पीएम इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मामले में मध्यस्थता करने की अपील की है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में भारत-पाक मुद्दे पर चर्चा की. जानें क्या है पूरा मामला....

इमरान खान और ट्रंप (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 4, 2019, 10:19 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ अचानक बढ़े तनाव के मद्देनजर देश के शीर्ष नौकरशाहों और सैन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए एनएससी बैठक की अध्यक्षता की.

इमरान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) के साथ बैठक सेना के उन आरोपों के बाद बुलाई जिसमें कहा गया है कि भारत ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आम लोगों को निशाना बनाकर क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया.

बता दें भारतीय सेना ने शनिवार को इन आरोपों को 'झूठा और मनगढ़ंत' बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि भारत सिर्फ घुसपैठियों और आतंकियों पर कार्रवाई कर रही है.

इमरान ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मामले में मध्यस्थता करें.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मामले में मध्यस्थता की पेशकश की. अब ऐसा करने का समय आ गया है क्योंकि वहां हालात खराब हो रहे हैं और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना नए आक्रामक कदम उठा रही है,' उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रीय संकट को हवा देने वाले कदम हैं.

इमरान खान का ट्वीट

एनएससी की बैठक में रक्षा मंत्री परवेज खत्ताक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- उम्मीदों से कहीं अधिक है कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्था की पेशकश : कुरैशी

खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय के उनके अधिकार का उपयोग करने दिया जाना चाहिए.

इमरान खान का ट्वीट

उन्होंने कहा, 'दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा का एकमात्र रास्ता कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाधान से होकर गुजरता है.'

इमरान खान का ट्वीट

इमरान ने आरोप लगाया कि भारत ने 'क्लस्टर बमों' का इस्तेमाल किया. इमरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस पर ध्यान देने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details