दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की परमाणु शक्ति से घबराया पाक, खीझ गए इमरान - भारत के परमाणु हथियार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहले परमाणु हमला न करने की नीति में भविष्य में बदलाव करने के ऐलान के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है. भारत के ऐलान के बाद पाक पीएम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ध्यान देने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर....

इमरान खान

By

Published : Aug 19, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:56 PM IST

इस्लामाबाद: भारत के परमाणु हमले के नीति में भविष्य में बदलाव करने के ऐलान के बाद घबराए प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इमरान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह इसका संज्ञान ले. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव केवल क्षेत्र पर ही नहीं होगा, बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित होगी.

इमरान ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, 'भारत के परमाणु हथियार हिंदू वर्चस्ववादी फासिस्ट मोदी के नियंत्रण में हैं. इसकी सुरक्षा पर दुनिया गंभीरता से विचार करे, क्योंकि इसका प्रभाव केवल क्षेत्र में ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा.'

इमरान खान का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट में कहा, 'भारत पर हिंदू वर्चस्ववादी विचारधारा और नेतृत्व ने उसी तरह कब्जा कर लिया है, जिस तरह जर्मनी पर नाजियों ने किया था.'

इमरान खान का ट्वीट

पढ़ें-कश्मीर संबंधी अकाउंट रद्द करने पर फेसबुक, ट्विटर के पास पहुंचा PAK

इमरान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'हिंदू वर्चस्ववाद से न केवल भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी अल्पसंख्यकों को खतरा है. यह खतरा पाकिस्तान तक बढ़ गया है.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details