इस्लामाबाद: भारत के परमाणु हमले के नीति में भविष्य में बदलाव करने के ऐलान के बाद घबराए प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इमरान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह इसका संज्ञान ले. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव केवल क्षेत्र पर ही नहीं होगा, बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित होगी.
इमरान ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, 'भारत के परमाणु हथियार हिंदू वर्चस्ववादी फासिस्ट मोदी के नियंत्रण में हैं. इसकी सुरक्षा पर दुनिया गंभीरता से विचार करे, क्योंकि इसका प्रभाव केवल क्षेत्र में ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा.'