इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अपनी बांग्लादेश समकक्ष शेख हसीना से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये अपने-अपने देशों में उठाए गए कदमों पर चर्चा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक खान ने कोविड-19 के कारण बांग्लादेश में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया.
बांग्लादेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,11,000 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2709 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है.
वहीं पाकिस्तान में कोविड-19 के 2,67,428 मामले मिले हैं जबकि 5,677 लोगों की जान गई है.
बयान में कहा गया कि 15 मिनट तक टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान खान ने बांग्लादेशी नेतृत्व द्वारा संक्रमण रोकने के लिये उठाए गए कदमों की सराहना की.