दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान खान ने माना- पाक ने ही दी जिहादियों को आतंकवाद की ट्रेनिंग - मुजाहिदीनों

एक चैनल के इंटरव्यू में पाक पीएम ने यह बात मानी है कि सभी मुजाहिदीनों को पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित किया गया. पाक में जिहाद के नाम पर आतंकवादी बनाया गया है. पढे़ं विस्तार से...

पाक पीएम इमरान खान ने माना है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पोसा-पाला

By

Published : Sep 13, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:36 AM IST

इस्लामाबाद: पाक पीएमइमरान खान ने माना है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को है. जिहाद के नाम पर लोगों को आतंकवादी बनाया है.

दरअसल एक चैनल के इंटरव्यू में पाक पीएम ने यह बात मानी है. उन्होंने कहा है कि 80 के दशक में पाक मुजाहिदीन को सोवियत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा था, जब रुस ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. खान के अनुसार, 'सभी मुजाहिदीनों को पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित किया गया था, जिसका वित्तपोषण अमेरिका के CIA ने किया था.'

उन्होंने आगे कहा, 'उसके एक दशक बाद अमेरिकी अफगानिस्तान में आए तो पाकिस्तान के इन्हीं समूहों को कहा गया कि अब अमेरिका वहां आ गया है इसलिए अब ये जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद है. ये बहुत बड़ा विरोधाभास था.'

पाक पीएम ने बताया कि उन्होंने दृढ़ता से महसूस किया कि पाकिस्तान को तटस्थ होना चाहिए था, क्योंकि इसमें शामिल होकर ये समूह हमारे ही खिलाफ हो गए.

पढ़ें- पाक: लाहौर में बम धमाका, 5 पुलिसकर्मी सहित 8 की मौत

इसके साथ पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा, 'हमनें 70,000 लोगों को खो दिया. हमारी अर्थव्यवस्था को 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. अंत में हमें अफगानिस्तान में असफल होने पर दोषी ठहराया गया, ना की अमेरिकियों को. मुझे लग रहा है यह पाकिस्तान के साथ नाइंसाफी है.'

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details