इस्लामाबाद: पाक पीएमइमरान खान ने माना है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को है. जिहाद के नाम पर लोगों को आतंकवादी बनाया है.
दरअसल एक चैनल के इंटरव्यू में पाक पीएम ने यह बात मानी है. उन्होंने कहा है कि 80 के दशक में पाक मुजाहिदीन को सोवियत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा था, जब रुस ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. खान के अनुसार, 'सभी मुजाहिदीनों को पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित किया गया था, जिसका वित्तपोषण अमेरिका के CIA ने किया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'उसके एक दशक बाद अमेरिकी अफगानिस्तान में आए तो पाकिस्तान के इन्हीं समूहों को कहा गया कि अब अमेरिका वहां आ गया है इसलिए अब ये जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद है. ये बहुत बड़ा विरोधाभास था.'