इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक महीने में दूसरी बार सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर कश्मीर मुद्दे पर बात की.
'द न्यूज इंटरनेशनल' की खबर के अनुसार, खान ने सोमवार को वली अहद से बात की. साथ ही जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए जाने तथा उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित करने के भारत के कदम के बाद घाटी में मौजूदा हालात से उन्हें अवगत कराया.
गौरतलब है कि सऊदी अरब के वली अहद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बातचीत ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की थी और बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दे पर भारत एवं पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष की मध्यक्षता की किसी भी गुंजाइश को दृढ़ता से खारिज कर दिया था.
खान ने सोमवार को देश को संबोधित किया और कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को उठायेंगे.