इस्लामाबाद : अमेरिकी ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल की मौत के बाद खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए तनाव को कम करने के पाकिस्तानी प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को ईरान, सऊदी अरब तथा अमेरिका का दौरा करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही इमरान ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी कहा है कि वह शांति की पाकिस्तान की इच्छा व्यक्त करने के लिए संबंधित सैन्य अधिकारियों से संपर्क करें.
इमरान ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'मैंने विदेश मंत्री कुरैशी को ईरान, सऊदी अरब और अमेरिका के दौरे पर जाने को कहा है ताकि संबंधित विदेश मंत्रियों से मुलाकात की जा सके... और सीओएएस जनरल
बाजवा को यह स्पष्ट संदेश देने के लिए संबंधित सैन्य अधिकारियों से संपर्क करने को कहा है कि पाकिस्तान शांति के लिए भूमिका निभाने को तैयार है लेकिन वह फिर से किसी युद्ध का हिस्सा नहीं हो सकता है.'