दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान ने विदेश मंत्री कुरैशी को ईरान और सऊदी अरब की यात्रा करने का निर्देश दिया - imran on saudi and iran visit of FM

प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को ईरान, सऊदी अरब तथा अमेरिका का दौरा करने का निर्देश दिया है. जानें क्या है पूरा मामला....

-imran-on-saudi-and-iran-visit-of-FM
इमरान खान

By

Published : Jan 9, 2020, 11:49 PM IST

इस्लामाबाद : अमेरिकी ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल की मौत के बाद खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए तनाव को कम करने के पाकिस्तानी प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को ईरान, सऊदी अरब तथा अमेरिका का दौरा करने का निर्देश दिया है.

इसके साथ ही इमरान ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी कहा है कि वह शांति की पाकिस्तान की इच्छा व्यक्त करने के लिए संबंधित सैन्य अधिकारियों से संपर्क करें.

प्रधानमंत्री इमरान खान का ट्वीट

इमरान ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'मैंने विदेश मंत्री कुरैशी को ईरान, सऊदी अरब और अमेरिका के दौरे पर जाने को कहा है ताकि संबंधित विदेश मंत्रियों से मुलाकात की जा सके... और सीओएएस जनरल

बाजवा को यह स्पष्ट संदेश देने के लिए संबंधित सैन्य अधिकारियों से संपर्क करने को कहा है कि पाकिस्तान शांति के लिए भूमिका निभाने को तैयार है लेकिन वह फिर से किसी युद्ध का हिस्सा नहीं हो सकता है.'

पढे़ं :जानें, ईरान और अमेरिका के रिश्ते की कहानी

इससे पहले विदेश मंत्री कुरैशी ने भी कहा था कि पाकिस्तान किसी भी युद्ध का हिस्सा नहीं बनेगा. उन्होंने कहा, 'यह क्षेत्र कोई युद्ध नहीं झेल सकता. यह किसी के हित में नहीं है और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी.'

कुरैशी ने सीनेट में कहा था कि पाकिस्तान स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है तथा वह कोशिश करेगा कि तनाव और नहीं बढ़े.

उन्होंने कहा, 'इस तरह के मामलों को बातचीत से हल करने की आवश्यकता है. क्षेत्र में तनाव को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भूमिका निभाने की आवश्यकता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details