इस्लामाबाद:अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (international monetary fund) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अपने छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा को पूरा करने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही आईएमएफ (IMF) नकदी की कमी का सामना कर रहे पाकिस्तान को लगभग एक अरब डॉलर के ऋण की तत्काल एक किश्त जारी करेगा.
आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में छठी समीक्षा पूरी करने और विस्तारित फंड सुविधा के तहत एक अरब डॉलर की किश्त जारी करने के पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार करने के लिए एक बैठक की. इसके बाद यह किश्त जारी की गई है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन (Pakistan's Finance Minister Shaukat Tarin) ने भी एक ट्वीट में मंजूरी की पुष्टि की है.