दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज - पाकिस्तान

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह के लिए जमानत मंजूर कर ली है.सीमित अवधि के लिए मिली राहत.

नवाज शरीफ की फाइल फोटो

By

Published : Mar 27, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 11:09 PM IST

लाहैार: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चिकित्सीय आधार पर जेल से छह सप्ताह के लिए रिहा हो गए हैं. उनके डॉक्टर ने बताया कि उनका इलाज बृहस्पतिवार से लाहौर में शुरु किया जाएगा.

आपको बता दें कि 69 साल के शरीफ पिछले साल दिसंबर से जेल में बंद थे. उनको पाकिस्तानी उच्च न्यायलय ने अल-अज़ीजिया इस्पात कारखाना भ्रष्टाचार मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी.

उनके निजी चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अदनान खान ने बताया कि बृहस्पतिवार मेडिकल सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगी एवं पीएमएल-एन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोट लखपत जेल के बाहर इकट्ठा हो गए और जब नवाज़ शरीफ वहां से जा रहे थे तो उन्होंने उनकी कार पर फूलों की बारिश की.

नवाज शरीफ को चिकित्सकीय आधार पर मिली जमानत.

पढ़ें:शारदा पीठ: उमर ने की पाक की सराहना तो भाजपा ने घेरा

गौरतलब यह है कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने मंगलवार को शरीफ की याचिका को स्वीकार कर लिया था और उन्हें देश के अंदर अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दी थी.

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि कई वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक, नवाज़ शरीफ उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, गुर्दे की बीमारी से पीड़ित रहे हैं.लिहाजा, 'वाजिब' गुजारिश पर उन्हें सीमित अवधि के लिए राहत दी जाती है.

Last Updated : Mar 27, 2019, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details