ढाका : बांग्लादेश की सरकार (Bangladesh government) ने रविवार को चेतावनी दी कि ईद-उल-अजहा (eid-ul-azha) की छुट्टियों के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों और संक्रमण (Infection) के मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंताओं के बीच, अगर कोविड-19 के मामले मौजूदा गति से बढ़ते रहे तो अस्पतालों में मरीजों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी.
बांग्लादेश में वर्तमान समय में कोविड-19 मामलों और मौतों में नये सिरे से वृद्धि देखी जा रही है. बांग्लादेश में रविवार को कोविड-19 के 11,291 नये मामले सामने आये जबकि 228 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. सरकार ने पिछले हफ्ते ईद-उल-अजहा त्यौहार के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन में ढील दी थी.
हालांकि, शुक्रवार को सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों के लिए सख्त राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया. सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि नये मामलों को कम करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सभी को प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए.
पढ़ें :बांग्लादेश में आतंकवादी संगठन का शीर्ष नेता गिरफ्तार
मलिक ने यहां बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी (BSMMU) कन्वेंशन सेंटर का दौरा करने के बाद कहा कि हम नहीं चाहते कि मरीजों की संख्या बढ़े. मरीजों की संख्या कम करने के लिए हमें संक्रमण को कम करना होगा. उन्होंने देश भर के कई शहरों में बढ़ती संक्रमण दर पर चिंता जताते हुए चेतावनी दी कि अगर इसी तरह संक्रमण बढ़ता रहा तो अस्पतालों में कोई जगह नहीं बचेगी.