इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस की वैन के पास हुए एक आईईडी विस्फोट में कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इस साल देशव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान सोमवार को शुरू हुआ, जिसका लक्ष्य पांच साल से कम उम्र के लगभग तीन करोड़ 96 लाख बच्चों को पोलियो का टीका लगाना है. इस अभियान में करीब 265 हजार पोलियो कर्मी शामिल हैं.
अखबार की खबर में जिला पुलिस अधिकारी वाहिद महमूद को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि विस्फोट की घटना डेरा इस्माइल खान शहर के कुलाची क्षेत्र में हुई, जहां पोलियो टीकाकरण कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए वैन तैनात की गई थी.