सियोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने आशा जताई है कि महात्मा गांधी के महान विचार एशिया और इससे बाहर के देशों में शांति एवं समृद्धि ला सकते हैं.
गुरुवार को महात्मा गांधी की एक प्रतिमा के अनावरण के लिए आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के दौरान मून ने यह कहा.
मून ने गांधी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी महानता इस तथ्य में निहित है कि वह अपने और अपने लोगों के खिलाफ हिंसा या धमकियों के बावजूद शांति के पथ पर आगे बढ़ें.
दक्षिण कोरियाई योनहाप समाचार एजेंसी ने मून के हवाले से कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि महात्मा गांधी के महान विचारों को एशिया में शांति एवं समृद्धि में साकार किया जा सकता है, इसे कोरियाई प्रायद्वीप से भी आगे ले जाया जा सकता है.'
पढ़ें:ICJ में भारतीय राजनयिक ने पाक अधिकारी से नहीं मिलाया हाथ
मून ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से मुक्त करने और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के दक्षिण कोरिया के प्रयासों का समर्थन करने को लेकर भारत का शुक्रिया अदा किया.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की अगले हफ्ते वियतनाम में एक बैठक होने वाली है. इसमें कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा होगी.