बेरूत : यहां विध्वंसक धमाके के बाद लेबनान की सूचना मंत्री मनल अब्दुल समद ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब सत्ताधीशों के प्रति जनाक्रोश बढ़ रहा है, क्योंकि सत्ताधारी वर्ग को कुप्रबंधन एवं भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. माना जा रहा है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके के पीछे भ्रष्टाचार ही प्रमुख वजह है.
सूचना मंत्री मनल अब्दुल समद ने अपने त्यागपत्र में कहा कि बदलाव 'संभव' नहीं हुआ और उन्हें लेबनान की जनता की आकांक्षाएं पूरी नहीं कर पाने का अफसोस है.