वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ के कारण फंसे सैकड़ों लोगों को सोमवार को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बचाव अभियान के दौरान कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया.
सेना ने 50 से अधिक लोगों को निकालने में की मदद
अधिकारियों ने सप्ताहांत और सोमवार को कुछ जगहों पर 40 सेंटीमीटर (16 इंच) बारिश होने के बाद आपात स्थिति की घोषणा की है. मौसम अधिकारियों ने सोमवार शाम तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
सेना ने 50 से अधिक लोगों को निकालने में मदद की. इस दौरान एनएच-90 सैन्य हेलीकॉप्टर से रात के दौरान कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बाढ़ में कूदे व्यक्ति काे सुरक्षित बचाया
सेना के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन जेक फेबर ने बताया कि दारफील्ड शहर में पेड़ पर चढ़ा एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में कूद गया था और तैरकर सुरक्षित बाहर आना चाहता था, लेकिन वह बाढ़ के पानी में बह गया. सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से उसका पता लगाया गया और बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकला गया.