सिंगापुर: सिंगापुर के डाउनटाउन स्थित एक लग्जरी होटल में अचानक से आग लग गई और एक धमाका हुआ. हादसे के बाद फौरन 500 लोगों को बाहर निकाला गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
धमाके से पहले ऑर्चर्ड रोड स्थित ग्रैंड हयात होटल से काला धुआं निकलता दिखा, जिसके बाद सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) ने अग्निशमन की मदद से तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया.
SCDF ने कहा उन्होंने कहा, 'हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.'
होटल में एक बुटीक में काम करने वाले 40 वर्षीय नादिया यायोह ने कहा, 'धुआं वास्तव में भयानक था. इसके अंदर जाने से मेरे गले में भी दर्द हो गई.'