दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में अचानक जमीन धंसने से गड्डे में गिरी बस, छह लोगों की मौत - Huge sinkhole swallows bus

चीन में अचानक सड़क के धंसने से एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया. इस हादसे में एक बस और कुछ लोग गड्डे में गिर गए, जिससे छह लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

huge-sinkhole-swallows-bus-kills-six-in-china
चीन में अचानक जमीन धंसने से एक बस उसमें गिरी

By

Published : Jan 14, 2020, 2:05 PM IST

बीजिंग : चीन में अचानक सड़क के धंसने से एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया, जिससे एक बस और कुछ लोग उसमें गिर गए. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हैं.

सरकारी मीडिया ने बताया कि फुटेज में एक बस स्टॉप पर खड़े लोग धंस रही सड़क से भागते नजर आ रहे हैं और बस आधी जमीन में धंसी नजर आ रही है.

खबरों की मानें तो घटना अस्पताल के बाहर हुई और गड्डे में एक विस्फोट भी हुआ. वहीं बचाव एवं राहत कार्य जारी है और हादसे के कारण का भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :बीजिंग : 3 लोगों को बंधक बनाए रखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मारी गोली

घटना चिंगहई प्रांत की राजधानी शिनिंग में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

गौरतलब है कि चीन में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जहां अक्सर निर्माण कार्यों और देश के विकास की तीव्र गति को दोषी ठहराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details